महक होती तो तितलियाँ जरूर आती

महक होती तो तितलियाँ जरूर आती;
कोई रोता तो सिसकियाँ जरूर आती;
कहने को तो लोग मुझे बहुत याद करते हैं;
मगर याद करते तो हिचकियाँ जरूर आती।